ऋतु खंडूरी ने जन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
ऋतु खंडूरी ने जन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश


देहरादून, 7 अगस्त(हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने शासकीय आवास यमुना कालोनी में बुधवार काे जन समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने नगर निगम कोटद्वार को व्यवस्थित करने के लिए शहर से जुड़े अनेक जनहित के मुद्दों जैसे कोटद्वार के कूड़ा निस्तारण, ट्रेचिंग ग्राउंड, नगर निगम के संचालित गौशाला की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर नगर के गड्ढे आदि पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्हाेंने फुटपाथ निर्माण, पार्क निर्माण व सौंदर्यीकरण के साथ ही 256 बीघा भूमी पर बांउड्री निर्माण व नयी गौशाला खोलने के लिए भी अधिकारियों काे निर्देशित किया। उन्हाेंने पंचायत भवनों में लाइब्रेरी व महिला समूह को ट्रेनिंग प्रोग्राम के अतिरिक्त शहर के सभी क्षेत्रों में सोलर व स्ट्रीट लाइट की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए का निर्देश दिया। बैठक में सचिव शहरी विकास नितेश झा, निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया रवि पाण्डे आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story