उत्तराखंड विस अध्यक्ष ने ओम बिरला को पुनः लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई

उत्तराखंड विस अध्यक्ष ने ओम बिरला को पुनः लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड विस अध्यक्ष ने ओम बिरला को पुनः लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई


देहरादून, 26 जून (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में पुनः चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सरल-सहज व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी, ओजस्वी वक्ता एवं कोटा लोकसभा क्षेत्र से सांसद ओम बिरला को पुन: लोकसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत शुभकामनाएं।

उन्होंने लिखा कि 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सभी सदस्यों को निश्चित तौर पर ओम बिरला का दीर्घकालिक अनुभव का लाभ प्राप्त होगा। आपके कुशल नेतृत्व में सदन की कार्यवाही व्यवस्थित व सुगम रूप से संचालित होगी तथा लोकतंत्र और सशक्त होगा।

ऋतु खंडूरी भूषण ने आशा व्यक्त की कि ओम बिरला की राजनीतिक शुचिता, विनम्रता और व्यवहार कुशलता से लोकसभा की कार्यवाही पूर्व की तरह स्थिर और राष्ट्र के लिए फलदाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story