हल्द्वानी में भूजल स्तर कम होने से ट्यूबवेल खराब होने का खतरा बढ़ा

WhatsApp Channel Join Now
हल्द्वानी में भूजल स्तर कम होने से ट्यूबवेल खराब होने का खतरा बढ़ा


हल्द्वानी, 11 जून (हि.स.)। गर्मी के मौसम में ल्द्वानी में लगातार हो रहे भूजल के दोहन से क्षेत्र का भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। जिसके चलते एक महीने में भूजल स्तर 135 मीटर से बढ़ते हुए 142 मीटर पर जा पहुंचा है। गिरते जलस्तर के कारण वे ट्यूबवेल जो लगातार पेयजल की आपूर्ति में लगे हुए थे, खराब हो रहे हैं। ऐसे में इनमें पेयजल की आपूर्ति शुरू करने के लिए अतिरिक्त पाइप डालने पड़ रहे हैं। जानकारों के अनुसार जल्द ही बारिश नहीं हुई तो खराब होने वाले ट्यूबवेल की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी।

ज्ञात हो कि हल्द्वानी में 82 ट्यूबवेल की मदद से भूजल निकाल कर और गौला नदी के पानी को फिल्टर प्लांट में साफ कर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। वहीं सिंचाई का पानी भी 132 ट्यूबवेल की मदद से दिया जा रहा है। जिसके चलते प्रत्येक दिन ट्यूबवेल 16 से 20 घंटे तक भूजल का दोहन करते हैं। ऐसे में भूजल स्तर लगातार गिर रहा है।

वर्तमान में खराब हुए छड़ायल, हिम्मतपुर और भगवानपुर जयसिंह के ट्यूबवेल्स से पानी लेने के लिए दो से तीन पाइप बोरिंग में अतिरिक्त डाले जा रहे हैं। जबकि तकरीबन 12 ट्यूबवेल के बंद होने का खतरा उनमें डिस्चार्ज कम होने से बना हुआ है। वहीं इसके समाधान के लिए जल संस्थान बारिश होने का इंतजार कर रहा है।

इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली के अनुसार गर्मी के असर से भूजल के स्तर मे 21 फीट का अंतर आया है। मानसून के दौरान भूजल रिचार्ज होने पर स्थिति बेहतर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

Share this story