सब्जी लेकर जा रहा वाहन साकनीधार के पास गहरी खाई में गिरा

सब्जी लेकर जा रहा वाहन साकनीधार के पास गहरी खाई में गिरा
WhatsApp Channel Join Now
सब्जी लेकर जा रहा वाहन साकनीधार के पास गहरी खाई में गिरा


सब्जी लेकर जा रहा वाहन साकनीधार के पास गहरी खाई में गिरा


सब्जी लेकर जा रहा वाहन साकनीधार के पास गहरी खाई में गिरा


























ऋषिकेश, 04 अप्रैल (हि.स.)। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर साकनीधार देवप्रयाग के पास सब्जी ले जा रहा एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया। वाहन में चालक सहित 2 व्यक्ति में सवार थे। इसमें से एक व्यक्ति ने सड़क पर कूदकर अपनी जान बचाई जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के साथ 200 मीटर खाई में जा गिरा। उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि ऋषिकेश से हिंडोलखाल सब्जी लेकर जा रहा एक वाहन साकनीधार के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा है। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत अभियान प्रारंभ किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि वाहन में कुल दो सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ने सड़क पर कूद कर अपनी जान बचा ली है जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के साथ ही गहरी खाई में गिर गया, जिसकी खोज में एसडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। एसडीआरएफ ब्यासी रेस्क्यू टीम ने 200 मीटर गहरी खाई से शव निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मृतक का नाम अभिषेक रावत पुत्र सोभन सिंह रावत 22 वर्ष निवासी जामनी खाल बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story