ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को किया गिरफ्तार
-मां ने ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
ऋषिकेश,12 दिसंबर (हि.स.)। ऋषिकेश पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपित को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में एक महिला ने तहरीर दी थी ,जिसमें बताया गया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ नीरज कुमार पुत्र नामालूम निवासी श्याम पार्क साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश बहला फुसला कर दुष्कर्म किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने नामजद आरोपित 24 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय बंधु निवासी श्याम पार्क साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश स्थाई निवासी ग्राम मटूरीलाल पोस्ट इंद्र जनपद मऊ, उत्तर प्रदेश को साहिबाबाद, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।