ऋषिकेश में अवैध रूप से बिक रही शराब के विरोध में नगर के व्यापारियों ने पुलिस को दिया ज्ञापन
ऋषिकेश, 20 मार्च (हि.स.)। तीर्थ नगरी में अवैध शराब की बिक्री, ट्रैफिक व्यवस्था और चोरी का मुकदमा एक हफ़्ते तक दर्ज ना होने को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर कोतवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान शहर में बिक रही अवैध शराब को लेकर व्यापारियों ने ऋषिकेश कोतवाल एसएस बिस्ट से कहा कि शहर के हर चौक चौराहे पर खुले आम बिक रही अवैध शराब से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर से निकलने वाली महिला और स्कूल के छात्र इससे काफी परेशान हैं। सुबह से शाम तक चौक चौराहों पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही हैं, जिससे हर समय लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को इसकी शिकायत भी की परंतु उनका कहना है कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति के लिए यहां आती हैं।
शराब की बिक्री परशुराम चौराहे, मायाकुंड, चंद्रभागा, गोविंद नगर में खुलेआम शराब की बिक्री होती हैं। इस पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। व्यापार मण्डल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि तीर्थ नगरी में इस तरह खुलेआम शराब की बिक्री होना पुलिस के लिए शर्म की बात है। जबकि पुलिस की ओर से शहर में गश्त लगाई जाती है। फिर भी शहर में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है।
व्यापार उद्योग संगठन के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि बीते 12 दिन पहले देहरादून रोड स्थित एक दुकान में लगभग 3 लाख की चोरी हुई और अब तक कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ।
वाहनों को हीरालाल मार्ग से डायवर्ट किया जाता है, जिससे हीरालाल मार्ग पर रहने वाले स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे दुकान में आने वाले ग्राहक भी जाम से फंस रहे हैं और व्यापार में भी फर्क पड़ रहा है। बाहरी राज्य से आने वाले वाहन गूगल मैप के जरिए रास्ता भटक जाते हैं जो कि गली मोहल्लों में अपने वाहन फंसा देते हैं, जिससे तिलक रोड, देहरादून रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है।
इस दौरान नवल कपूर, प्रदीप कोहली, अतुल शर्मा, नीरज शेरावत, शरद तोमर, सौरभ गर्ग, राजेंद्र, यश कालरा मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।