धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ऋषिकेश, 15 अगस्त (हि. स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऋषिकेश नगर निगम, प्रेस क्लब, सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से गुरुवार को ध्वजारोहण कर आजादी के जश्न को संस्कृतिक और राष्ट्र भक्ति के गीतों के साथ मनाया गया।
नगर निगम परिसर में मुख्य आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी,पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में संदीप नेगी ने ध्वजारोहण किया। तो वहीं जाती राम अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंधक दीपक तायल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से और ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल,कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडे आदि ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर क्लब के संरक्षक अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, विक्रम सिंह ने कहा कि कहा कि उन स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं भूलना चाहिए जिनके बदौलत देश आजाद हुई।
इस अवसर पर जितेंद्र चमोली,सुदीप पंचभैया,आलोक पंवार,गौरव ममगाई,राजेंद्र भंडारी, दिनेश सिंह सुरियाल,मनोज रौतेला,अमित सिंह कंडियाल,राजेश शर्मा,रणवीर सिंह,जयकुमार तिवारी,सूरजमणी सिल्सवाल,मनीष अग्रवाल,हरीश भट्ट,राव शहजाद,पंकज कौशल, ललित शर्मा, सागर रस्तोगी,मनीष रियाल,शिव सिंह तोमर,सुरेखा वाल्मीकि आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।