राज्यपाल ने ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब यात्रा के जत्थे को किया रवाना
-हेमकुंड साहिब की यात्रा हम सबके लिए श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की यात्रा है : राज्यपाल
देहरादून, 22 मई (हि.स.)। राज्यपाल ने बुधवार को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया। राज्यपाल ने इस दौरान यात्रा के लिए जाने वाले संगतों के प्रथम जत्थे को बधाई देते हुए उनके सुगम और सुरक्षित यात्रा की कामना की।
इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि हेमकुंड साहिब की यात्रा हम सबके लिए श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की यात्रा है। यह यात्रा गुरुओं के चरणों में अपनी सच्ची आस्था प्रकट करने और उनकी कृपा प्राप्त करने की भी यात्रा है।
उन्होंने कहा कि पवित्र तीर्थ स्थली हेमकुंड साहिब की यात्रा करना सौभाग्य की बात है। पन्द्रह हजार फीट की ऊंचाई तक की यह यात्रा,रोमांचित कर देने वाली कठिन यात्रा है। 18 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा, हर एक श्रद्धालु की कठिन परीक्षा लेने वाली यात्रा भी है। यह प्रसन्नता की बात है कि आप सभी श्रद्धालु-जन, इस कठिन और पवित्र यात्रा के साक्षी बन रहे हैं और सभी इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने सिख गुरुओं को स्मरण करते हुए कहा, ‘‘स्वाभिमान, साहस, बलिदान, परिश्रम और सेवा के मार्ग पर चलकर ‘‘सवा लाख ते एक लड़ावां’’ का संदेश अदम्य साहस की शिक्षाओं का सार है’’।
इस मौके पर राज्यपाल ने स्थानीय प्रशासन और तीर्थ यात्रा समिति को बधाई दी और यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंध की सराहना की। उन्होंने कहा कि देवभूमि और प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यात्रा सुचारु चल रही है।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने यात्रा तैयारियों और उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए संगतों की सफल यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कुलपति,संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री, हंस फाउंडेशन की प्रमुख माता मंगला,भोले जी महाराज,परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख चिदानंद सरस्वती,पद्मश्री संत बलवीर सिंह सिच्चेवाल,बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।