ऋषिकेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर हरिओम प्रसाद बने संयोजक

ऋषिकेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर हरिओम प्रसाद बने संयोजक
WhatsApp Channel Join Now
ऋषिकेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर हरिओम प्रसाद बने संयोजक




ऋषिकेश, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय जानता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष रवींद्र राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष व ज़िला प्रभारी डॉ. कल्पना सैनी व सहप्रभारी नलिन भट्ट की सहमति से सांगठनिक ज़िला ऋषिकेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ के लिए डॉ. हरिओम प्रसाद को संयोजक, डॉ. वीके सारस्वत व राकेश उनियाल को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।

गुरुवार को ज़िला संगठन कार्यालय पर आयोजित समारोह में पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। आईएमए ऋषिकेश के समस्त डॉक्टर्स ने भी डॉ. हरिओम प्रसाद को बधाई दी ।

डॉ. प्रसाद ने बताया कि मैं बीजेपी के उच्च नेतृत्व का जिन्होंने मुझे ये ज़िम्मेदारी सौंपीं हैं, मैं अपने पूर्ण कौशल व सामर्थ्य से अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन करने की कोशिश करूंगा ।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story