ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल


ऋषिकेश, 24 जुलाई (हि.स.)। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बाड़मेर से ऋषिकेश आने वाली ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए राजकीय चिकित्सालय से एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।

गंभीर रूप से घायल 31 वर्षीय बलराम पुत्र नीलू राम रेवाड़ी गुड़गांव हाल निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश जो यहां पिछले सात वर्षों से पुताई का कार्य कर रहा था। वह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बाड़मेर से ऋषिकेश आने वाली ट्रेन के आगे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। उसका बांया हाथ पूरी तरह से कट चुका था। युवक की गंभीर हालत देखते हुए‌ उसे एम्स रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story