संस्कृत प्रीमियर लीग में ऋषिकुल ने रामानुज को पांच विकेट से हराया
हरिद्वार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कृत छात्र परिषद द्वारा आयोजित संस्कृत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच रामानुज संस्कृत विद्यालय एवं ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के मध्य खेला गया। ऋषिकुल की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया। पवन लखेड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बीएड विभाग व गुरूकुल सुपर जायंटस के बीच खेले गए दूसरे मैच में गुरुकुल सुपर जाएंटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 03 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएड विभाग की टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गयी। तीसरा मैच चेतन ज्योति आश्रम और जय भारत संस्कृत विद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतन ज्योति की टीम ने रोहित बहुगुणा की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत 10 ओवर में 189 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी जय भारत की पूरी टीम 100 ही बना सकी और 89 रन से मैच हार गयी।
चेतन ज्योति आश्रम और भगवत धाम के बीच खेले गए चौथे मैच में चेतन ज्योति आश्रम की टीम ने निर्धारित 08 ओवर में 122 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में भगवत धाम की टीम 03 रन से मैच हार गई।
मुख्य अतिथी पूर्व रणजी खिलाड़ी रोहन सहगल, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपांशु विद्यार्थी, मोहित जोशी,आशीष गिरी,गौरव गिरी आदि ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्द्धन किया और शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।