गांव की समस्याओं का निस्तारण करेंगे अधिकार

WhatsApp Channel Join Now

गुप्तकाशी, 7 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विकास खंडवार गांव आवंटित किए गए हैं ,ताकि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ ही ग्रामीणों को संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा सकें।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत स्युपरी में 09 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा स्थलीय भ्रमण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का सत्यापन किया जाएगा। इसी तरह लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता राकेश नैथानी 16 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से विकास खंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत पैलिंग में ग्रामीणों के साथ बैठक करने के साथ ही योजनाओं का सत्यापन व ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

Share this story

News Hub