(संशोधित) औली में चियरलिफ्ट से सुरक्षित उतारने के लिए हुआ मॉकड्रिल
जोशीमठ, 08 जनवरी (हि.स.)। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली मे संचालित चियरलिफ्ट में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी होने पर पर्यटकों को कैसे सुरक्षित उतारा जाये? इसके लिए सोमवार को मॉकड्रिल किया गया।
आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के सेनानी विजय कुमार के नेतृत्व में हुए मॉकड्रिल के दौरान हवा में अटकी चियरलिफ्ट में फंसे चार लोगों को सुरक्षित उतारा गया।
जीएमवीएन की संचालित चियरलिफ्ट में समय समय पर इस प्रकार के मॉकड्रिल किए जाते हैं ताकि किसी आपाद स्थिति में पर्यटकों को सुरक्षित उतारा जा सके।
मॉकड्रिल के दौरान चियरलिफ्ट स्टाफ, आईटीबीपी के अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर दिनेश भट्ट, चियरलिफ्ट प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद डिमरी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/रामानुज/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।