पौड़ी गढ़वाल में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक
देहरादून, 05 अक्टूबर (हि.स.) उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है, जिसका ताजा उदाहरण पौड़ी गढ़वाल के पट्टी क्षेत्र अगरोड़ा के राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि की गिरफ्तारी से सामने आया है। उन्हें 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सतर्कता विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा।
शनिवार को सतर्कता विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि ने नौगांव में पैतृक भूमि के सीमांकन और आख्या तैयार करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर सतर्कता विभाग की टीम ने तय स्थान, पेण्डुल (पौड़ी गढ़वाल), पर निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद, सतर्कता विभाग ने आरोपी के आवास और अन्य संपत्तियों की तलाशी शुरू कर दी है। निदेशक सतर्कता, डॉ. वी. मुरुगेसन, ने टीम की सफलता पर नकद पुरस्कार की घोषणा की है। विभाग ने जनता से अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।