फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को नव संवत्सर पर प्रदान किए जायेंगे पुरस्कार

फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को नव संवत्सर पर प्रदान किए जायेंगे पुरस्कार
WhatsApp Channel Join Now
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को नव संवत्सर पर प्रदान किए जायेंगे पुरस्कार


नैनीताल, 07 अप्रैल (हि.स.)। नगर की धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री रामसेवक सभा के गत दिनों फागोत्सव पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम रविवार को घोषित कर दिये गए हैं। पुरस्कार सभा भवन में सभी विजेताओं को नव संवत्सर प्रतिपदा के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।

कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय छायाकार पद्मश्री अनूप साह, थ्रीष कपूर और प्रदीप पांडे निर्णायक की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रमोद प्रसाद, द्वितीय स्थान पर नमन कांडपाल, तृतीय स्थान पर समय राज साह रहें, जबकि उदित साह, विमल जोशी, वंश जोशी और प्रखर साह को सांत्वना पुरस्कार मिले। प्रथम पुरस्कार के रूप में 7500, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000, तृतीय पुरस्कार के रूप में 3500 और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1-1 हजार रुपये दिए जाएंगे।

आज कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने और संयोजन संयोजक हिमांशु जोशी ने करते हुए सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कुल 24 प्रतिभागियों के 94 छायाचित्र प्राप्त हुए। कार्य क्रम में निर्णायकों के साथ राजीव दुबे, ज्योति कांडपाल, जगदीश बवाड़ी, संजय, दीप्ति बोरा, गुड्डू ठठोला, रमा भट्ट, प्रखर साह, राजेश तिवारी, उदित साह, सुरेश कांडपाल, सूरज आर्य और विमल जोशी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story