सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा का आया परिणाम, उत्तराखंड की साैम्या 99.4 फीसदी अंक पाकर देहरादून रीजन टाॅप
- सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर
देहरादून, 13 मई (हि.स.)। सीबीएसई की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड की साैम्या चाैहान ने देहरादून रीजन टाॅप किया है। सौम्या ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ देहरादून रीजन टॉप किया है। सौम्या रुड़की के माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्रा है।
हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने कहा था कि 10वीं-12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा, लेकिन बोर्ड ने लोकसभा चुनाव से पहले ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 प्रतिशत की तुलना में 0.65 प्रतिशत बेहतर है।
सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम में देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.82 प्रतिशत है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से दो अप्रैल तक हुई थी।
लड़कियों का जलवा, लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी अधिक अंक लाईं-
सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 है। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 तो ट्रांसजेंडर का 50 फीसदी है। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है तो प्रयागराज सबसे पीछे। त्रिवेंद्रम का पास प्रतिशत 99.91 है तो प्रयागराज का पास प्रतिशत 78.25 है। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई का रिजल्ट डिजि-लॉकर कोड्स और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।