शोध छात्रा तनुजा को मिला 'बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन' के लिए पुरस्कार

शोध छात्रा तनुजा को मिला 'बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन' के लिए पुरस्कार
WhatsApp Channel Join Now
शोध छात्रा तनुजा को मिला 'बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन' के लिए पुरस्कार


नैनीताल, 15 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में 12 एवं 13 मार्च को आयोजित में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित नैनो साइंस सेंटर की शोधार्थी तनुजा आर्या को ‘बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन’ के लिए पुरस्कृत किया गया है। उन्हें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव एवं एमिरेट्स साइंटिस्ट प्रोफेसर बलिराम ने पुरस्कार दिया तथा उनके किए गए कार्य की सराहना की गयी।

नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी नंद गोपाल साहू ने बताया कि तनुजा ने इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ‘विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए अपशिष्ट प्लास्टिक से प्राप्त ग्राफीन ऑक्साइड प्रबलित पॉलिमर नैनोकम्पोजिट्स’ पर अपना पोस्टर प्रस्तुत किया। तनुजा प्रो. साहू के निर्देशन में शोध कर रही हैं। उन्हें पुरस्कार मिलने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्र, वित्त अधिकारी अनिता आर्या, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे और अन्य संकाय सदस्यों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story