देवताओं की कृपा व सभी सहयोग से रेस्क्यू रहा सफल: डाॅ अग्रवाल

देवताओं की कृपा व सभी सहयोग से रेस्क्यू रहा सफल: डाॅ अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
देवताओं की कृपा व सभी सहयोग से रेस्क्यू रहा सफल: डाॅ अग्रवाल


नई टिहरी, 29 नवंबर (हि.स.)। कैबिनेट व टिहरी के प्रभारी मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल के चिन्यालीसौड़ से लौटने पर चंबा में भाजपा कार्यकर्ताओं से उनका स्वागत कर श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर उन्हें बधाई दी। सफल रेस्क्यू के लिए मंत्री अग्रवाल ने आराध्य देवता बौखनाग सहित सभी के सहयोग के लिए आभार जताया।

बुधवार को चंबा बाजार में स्वागत के दौरान प्रभारी मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि टनल से निकाले गए सभी 41 श्रमिकाें का स्वास्थ्य बेहतर है। श्रमिकों ने 17 दिन तक जिस तरह धैर्य रखा, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू अभियान से बाहर निकले श्रमिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही राज्य की पुष्कर सिंह धामी की सरकार को भी साधुवाद दिया।

प्रभारी मंत्री डाॅ अग्रवाल ने बताया कि वह स्वयं प्रभारी मंत्री होने के नाते उत्तरकाशी में ही कैंप किए हुए थे। उन्होंने कहा कि मुश्किल दौर में वह तमाम साथी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपना-अपना योगदान श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने में दिया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि श्रमिकों से देर रात्रि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑडियो के जरिए वार्ता की। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री का विशेष आभार प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंबा संदीप रावत, सुशील बहुगुणा, महामंत्री सुधीर बहुगुणा, विक्रम राणा, कुशालानंद रणाकोटी, सभासद विक्रम चौहान, कृष्ण कोठारी, रानी नेगी, अनिता कोठारी, रविंद्र चौहान, वीरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story