खाद्य विभाग और रेड क्रॉस ने सीमावर्ती आपदा ग्रस्त क्षेत्र में वितरित की राहत सामग्री
चम्पावत, 16 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर खाद्य विभाग एवं जिला रेडक्रास समिति की टीम ने सोमवार को तहसील लोहाघाट के रौसाल क्षेत्र के ग्राम सभा कमलेड़ी के तोक सिरोड़ी, मटियानी के तोक नकैला एवं पासम में आपदा से प्रभावित ग्रामीण परिवारों को कंबल, किचन सेट, तिरपाल, मास्क, ब्लीचिंग पावडर, क्लोरिन, खाद्य सामग्री आदि वितरित की।
टीम में खाद्य पूर्ति विभाग से चंद्रकला चतुर्वेदी, कानूनगो महेंद्र सिंह चौड़िया, राजेंद्र नाथ, नीरज कुमार, दिनेश चंद्र चौबे, नवीन पांडेय, कैलाश चंद्र चौबे, विरेन्द्र सिंह मेहता, सोबन सिंह, अनिल कुमार, सुनील प्रसाद एवं भारतीय रेडक्रास समिति चम्पावत के कोषाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, सदस्य हरीश पाण्डेय, हरीश भट्ट शामिल रहे। इसके अतिरिक्त मायावती आश्रम लोहाघाट की ओर से भी इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कंबल वितरित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।