राहतः पांच दिन बाद खुला नंदप्रयाग भूस्खलन जोन में बद्रीनाथ हाइवे
गोपेश्वर, 27 अगस्त (हि.स.)। बद्रीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास भूस्खलन जोन में भारी मलबा आने के कारण बीते पांच दिन से बंद चल रहा था, जिसे मंगलवार को खोल दिया गया है। इससे यहां पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है।
हालांकि वाहनों की कोठियालसैण-नंदप्रयाग बाईपास मार्ग से आवाजाही करवायी जा रही थी लेकिन मार्ग संकरा होने के चलते यहां पर घंटों तक जाम लग रहा था, जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
गौरतलब है कि 23 अगस्त की रात्रि को चमोली जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा होने के कारण बद्रीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के भूस्खलन जोन में अवरुद्ध हो गया था। भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से यहां पर मार्ग खोलने में पांच दिनों का समय लग गया। एनएच की ओर से भारी मशक्कत के बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी गई है, जिससे यात्रियों और स्थानीय यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।