विधायक के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणाें ने धरना किया समाप्त

WhatsApp Channel Join Now
विधायक के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणाें ने धरना किया समाप्त


गोपेश्वर, 05 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र के कोटेडा गांव में बनने वाली सड़क का संरेखण (एलाइनमेंट) बदलने की मांग को लेकर देवाल विकासखंड कार्यालय परिसर में चार दिनों से चल रहा धरना क्षेत्रीय विधायक के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है।

क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ब्लाक कार्यालय परिसर में सोमवार को धरने पर बैठे कोटेडा के ग्रामीणों के बीच पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख अपनी समस्या और मांग रखी जिस पर विधायक की ओर से एसडीएम धराली की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। ग्रामीणों की सहमति पर कमेटी इस मोटर मार्ग के साक्ष्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ अभिलेखों के आधार पर जांच कर विभागीय स्तर पर यह भी जाऩने का प्रयास करेगी कि बिना ग्रामीणों की सहमति के किस आधार पर निविदा आमंत्रित कर दी गई। कमेटी के निर्णय के उपरान्त ही सड़क का कार्य किया जाएगा। कमेटी एक माह के अंदर अपनी रिर्पोट सौंपेगी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story