हरिद्वार में 24 नवंबर को होगा क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव
-मुख्यमंत्री धामी करेंगे अध्यक्षता
हरिद्वार, 20 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आगामी 24 नवम्बर को हरिद्वार के होटल यशेल (रेडिशन ब्लू) में क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध बैठक कर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी इन्वेस्टर की सूची तैयार कर, उसके अनुसार उनके स्वागत,आवास, सुरक्षा तथा कॉन्क्लेव की सम्पूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों जैसे कृषि, उद्यान, कोआपरेटिव, पर्यटन, उरेडा, नाबार्ड, हैण्डलूम, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि द्वारा आकर्षक स्टाल स्थापित किये जायें तथा उद्योग से सम्बन्धित लघु फिल्में प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, पीडी केएन तिवारी, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, एआर कोआपरेटिव पीएस पोखरिया, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान, पर्यटन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।