मीठे मीठे की चमत्कार के लिए प्रसिद्ध रीठा साहिब में सालाना जोड़ मेला शुरू
चम्पावत,21मई(हि.स.)। जनपद की लधिया और रतिया नदी के संगम पर स्थित सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब के सालाना जोड़ मेले- 2024 का मंगलवार को गुरु ग्रंथ साहिब पाठ की लड़ी के साथ जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पांडे ने शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्री रीठा साहिब दरबार में मत्था टेक जनपद की खुशहाली की कामाना की।
जिलाधिकारी पांडे ने रीठा साहिब में आयोजित जोड़ मेले की सभी को बधाइयां देते हुए कहा कि यह मेला सभी के जीवन में नवसृजन व उमंग लेकर आए। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु नानकदेव जी की पवित्र शिक्षाएं सभी मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और यह समाज को एकजुट करने का काम करती हैं। भाईचारे और सद्भाव की भावना के साथ-साथ गुरु महाराज की पवित्र शिक्षाएं हम सभी को जीवन को सकारात्मक रूप से जीने की प्रेरणा भी देती हैं। नानक जी ने प्रत्येक व्यक्ति को स्वाभिमान पर आधारित जीवन जीने के प्रति जागरूक किया तथा भारतीय समाज एवं संस्कृति को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान की।
मेले के उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्रांतर्गत निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग को अस्थाई लकड़ी के पुल को ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही सीएनडीएस को अस्थाई वाहन पार्किंग स्थल का विस्तार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को मेला क्षेत्र अंतर्गत नियमित साफ सफाई रखने की निर्देश दिए।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक श्री रीठा साहिब बाबा श्याम सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय जोड़ मेले में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन और पुलिस का धन्यवाद किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, खंड विकास अधिकारी पाटी सुभाष लोहनी, तहसीलदार बीएस कठायत, थाना अध्यक्ष रीठा प्रताप सिंह नेगी, टीएसआई ज्योति प्रकाश, दिल्ली से आए कारसेवा प्रमुख बाबा बचन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह, नानकमत्ता से बाबा रविन्द्र सिंह, रीठा साहिब से श्याम सिंह, मुख्य ग्रंथी अजीत पाल सिंह विभिन्न विभागों के अधिकारी श्रद्धालु व अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।