मुख्यमंत्री ने अवार्ड से सम्मानित हुई रेड राइस लेडी

उत्तरकाशी, 25 मार्च (हि.स.) । एक दशक से रवांई घाटी के लाल धान और श्री अन्न की खेती के लिए कार्य कर रही नौगांव की हिंसर संस्था सचिव रेड राइस लेडी स्वतंत्री बंधानी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कार्यकाल तीन वर्ष पूरे होने पर नौगांव उत्तरकाशी की हिंसर संस्था की सचिव ( रेड राइस लेडी) स्वतंत्री बंधानी को मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में अवार्ड से नवाजा ।
बता दें यह अवार्ड संस्था को सतत कृषि, खाद्य सुरक्षा एवं बेहतर पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया । हिंसर संस्था उत्तरकाशी जिले के नौगांव और पुरोला विकासखंड में लाल धान और श्री अन्न की खेती पर विगत एक दशक से कार्य कर रही है, संस्था द्वारा लाल चावल और श्री अन्न में मंडवा , झंगोरा, कौणी, चोलाई के संरक्षणऔर संवर्धन पर कार्य किया जा रहा है जिसमे मुख्यतः तीन स्तर उत्पादन, प्रशसकरण और विपणन पर संगठनात्मक रूप से कार्य किया जा रहा है । एस डी जी अचीवर अवार्ड समारोह में उत्तराखंड के 3 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया।सतत विकास लक्ष्य में जनपद उत्तरकाशी को राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी सुंदरलाल सेमवाल को सम्मानित किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल