रिकवरी के लिए आया फाइनेंस एजेंट, देनदार के साथ पहुंचा हवालात

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 29 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने फाइनेंस रिकवरी एजेंट को ई-रिक्शा छीनने और चालक ने झूठी लूट की सूचना देकर झगड़ा करने पर दोनाें का चालान कर दिया।

पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर बताया कि धनौरी में कुछ व्यक्ति उसकी ई-रिक्शा को लूटकर ले जा रहे हैं। सूचना पर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भरद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की, जिसमें फाइनेंस रिकवरी एजेंटों के द्वारा किस्तें जमा न करने पर बिना नम्बर प्लेट ई-रिक्शा छीनकर ले जाने की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा समेत फाइनेंस एजेंट को पकड़ लिया और बिना पुलिस को सूचित किए ई-रिक्शा ले जाने तथा विवाद करने पर अफजाल निवासी बेडपुर और रोशन अली निवासी ज्वालापुर का चालान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story