उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का आकार 24 गुना बढ़ा है : मनवीर चौहान

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का आकार 24 गुना बढ़ा है : मनवीर चौहान


देहरादून, 21अक्टूबर(हि.स.)। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य की अर्थव्यवस्था मे रिकार्ड वृद्धि को विकास के लिए उत्साहपूर्ण बताया। मनवीर चौहान ने कहा कि 24 वर्षों की विकास यात्रा में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था ने लंबी छलांग लगाई है। आज अर्थव्यवस्था का आकार 24 गुना बढ़ा है। इसी प्रकार प्रति व्यक्ति आय 17 गुना बढ़ी है। इससे साफ है कि उत्तराखंड राज्य में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है।

मनवीर चौहान ने कहा कि राज्य गठन के वक्त वर्ष 2000 में अर्थव्यवस्था का आकार 14501 करोड़ था, जो 2023-24 में बढ़कर 346000 करोड़ रुपये हो चुका है। इसमें पर्यटन क्षेत्र का अहम योगदान रहा है। दो वर्ष पूर्व जीएसडीपी में पर्यटन सेक्टर की भागीदारी 37% थी, जो अब बढ़कर 43.7 प्रतिशत हो गई है।

इसी प्रकार प्रति व्यक्ति आय भी बढ़कर 02लाख 60 हजार हो चुकी है। जबकि वर्ष 2000 में प्रति व्यक्ति आय 15285 थी। पिछले दो वर्षों के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खनन नियमावली में सरलीकरण करने से वितीय वर्ष 2024-25 में राजस्व अभी तक 500 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुका है और मार्च तक 1200 करोड़ रुपए प्राप्त होगा जो कि कांग्रेस सरकार मे प्राप्त होने वाले राजस्व से चार गुना अधिक है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के सीमावर्ती राज्यों की सीमा मे 40 स्थानों पर 45 ई माइन चेक गेट की स्थापना कर रही है ताकि अवैध खनन पर रोक लग सके। इन गेटों पर सर्विलांस सिस्टम स्थापित होगा, जिस पर एनपीआर कैमरा, जीपीएस और आरएफआईडी की रीडिंग होगी। बिना रवन्ना की गाड़ियों का ऑटोमैटिक ई चालान होगा। राज्य सरकार का ई रवन्ना का अपडेशन किया गया है जिससे रॉयल्टी की चोरी ना हो सके। बिना रवन्ना की गाड़ी का ई चालान काटने की व्यवस्था की गई है।

चौहान ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस को आंकड़ों का संज्ञान लेकर आत्म मंथन करना चाहिए कि आज के परिप्रेक्ष्य में वह खुद कहाँ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज राजस्व में कई गुना वृद्धि होने के कारण कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं और वह खनन नीति को लेकर तमाम दुष्प्रचार कर रहे हैं। आम जन को निर्माण सामग्री सस्ते दामों पर उपलब्ध हो रही है। पहले निर्माण सामग्री 140-150 प्रति क्विंटल मिलती थी जो की अब 60 -70 प्रति क्विंटल आसानी से अच्छी गुणवता वाली निर्माण सामग्री मिल जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story