सूची से हटाए गए मतदाताओं के नाम दोबारा जोड़ें : अभिषेक गौड
हरिद्वार, 07 मई (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि अभिषेक गौड़ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य विकास अधिकारी को नगर निगम हरिद्वार की मतदाता सूची में अनियमिताओं के संदर्भ में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के दौरान अभिषेक गौड़ ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव चुनाव में मतदान के लाभ से हरिद्वार के अनेक मतदाता वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं के नाम दोबारा नहीं जोड़े गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वार्डो से लोगो द्वारा नाम सूची मे नही होने कि जानकारिया मिल रही है। जबकि प्रशासन द्वारा मतदान के लिए जागरूक अभियान चलाए जाते है।
निवर्तमान पार्षद विनीत जौली व पार्षद प्रतिनिधि रवि जैसल ने कहा कि वार्ड में अनेक मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है। ऐसे में मतदाता अपने मत का प्रयोग कैसे कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने की समय सीमा बढ़ायी जानी चाहिए। वार्ड नंबर 19 के भाजपा नेता दीपक टंडन ने कहा की उनके वार्ड की मतदाता सूची में भी अनेक मतदाताओं के नाम नहीं हैं। जिन मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। उनके नाम सूची में जोड़ने के लिए सरकार को प्रत्येक वार्ड में बीएलओ को भेज कर डोर टू डोर वोट बनवाने चाहिए।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।