रेव पार्टी कर रहे युवकों और रिजॉर्ट संचालक पर की गयी कार्रवाई

रेव पार्टी कर रहे युवकों और रिजॉर्ट संचालक पर की गयी कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
रेव पार्टी कर रहे युवकों और रिजॉर्ट संचालक पर की गयी कार्रवाई








ऋषिकेश, 07 जुलाई (हि.स.)। थाना लक्ष्मण झूला के अन्तर्गत मोहनचट्टी में स्थित पॉम व्यू रिजॉर्ट में छापेमारी की गई। पुलिस ने रिजॉर्ट में कई अनियमितता पाए जाने पर होटल संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया तथा अन्य 26 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की।

थाना लक्ष्मण झूला में सूचना प्राप्त हुई कि पाम व्यू रिजॉर्ट में कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा रिजॉर्ट में कुछ लोग शराब पीकर फुल आवाज में डीजे बजाकर हुड़दंग कर रहे हैं तथा कुछ लड़कियां भी डांस कर रही हैं। होटल संचालक से रिसॉर्ट में शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस सम्बन्ध में होटल संचालक के विरुद्ध थाना लक्ष्मझूला पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अन्य 26 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। मौके से मिली कुल सात युवतियों की काउंसलिंग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story