राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की व्यापारी आयोग बनाने की मांग

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की व्यापारी आयोग बनाने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की व्यापारी आयोग बनाने की मांग


हरिद्वार, 06 दिसंबर (हि.स.)।राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाक़ात कर व्यापारी आयोग बनाए जाने सहित अनेक व्यापारी समस्याओं पर वार्ता की।

चौधरी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा राज्य सरकार व्यापारियों के साथ खड़ी है। समाज के हर वर्ग को न्याय मिले इसके लिए राज्य सरकार हर पल तत्पर है। पूर्व में भी कोरोना में हुए मुक़दमे राज्य सरकार ने वापस ले लिए थे। व्यापारी आयोग के लिए क्या संभव हो सकता है इस पर विचार किया जाएगा।व्यापारी समाज का मुख्य अंग है और भाजपा हर वर्ग के साथ खड़ी है।

प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बहुगुणा को आश्वस्त किया कि व्यापारी हमेशा प्रदेश के उन्नति व विकास में राज्य सरकार के साथ खड़ा है और राज्य सरकार ने भी सदैव व्यापारी हितों को ध्यान में रखा है।अनेक आयोगों का सरकार ने गठन किया है। व्यापारी को सरकार से वार्ता हेतु एक आयोग मिल जाए तो आर्थिक विकास की रीढ़ माना जाने वाला व्यापारी और अच्छे से राज्य के विकास में सहायक होगा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story