पोखरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन
गोपेश्वर, 19 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से देश की एकता और अखंडता को बचाये रखने के लिए पथ संचलन किया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने का भी संकल्प भी लिया।
पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए गोल बाजार पोखरी, देवस्थान, विनायक धार, गुनियाला तक पथ संचलन कर लोगों का राष्ट्र एकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर जिला खंड कार्यवाह कालिका प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्र भक्ति के इस कार्य में बढ़-चढ़कर स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उससे लोगों में देशभक्ति का जज्बा भी साफ जाहिर हुआ है। देश की एकता और अखंडता के लिए सभी लोगों को मिल जुलकर रहना होगा। खंड कार्यवाह कुशाल राणा ने कहा कि भारत के निर्माण में आरएसएस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के प्रति सभी लोगों में जज्बा होना चाहिए।
इस मौके पर बीरेंद्र राणा, मयंक पंत, रमेश चौधरी, अनूप सिंह, अमर सिंह, पेड़ वाले गुरु धनसिंह घरिया आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।