किसानों की समस्याओं को मजबूती से उठाने का काम करेगी राष्ट्रीय लोकदल : राजेंद्र पंत
हल्द्वानी, 25 अगस्त (हि.स.)। नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत का हल्द्वानी आगमन पर रालोद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । हल्द्वानी कार्यक्रम में राजेंद्र पंत ने कहा आगामी निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल पूरे प्रदेश में पूरे दमखम से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। उत्तराखंड में किसानों की समस्याओं को मजबूती से उठाने का काम राष्ट्रीय लोकदल करेगी।
कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंत ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड के समस्त जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार से बात करने के लिए प्रतिबद्ध है आगामी नगर निकाय के चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा नगर निगम नगर पालिकाओं में अपने प्रत्याशियों को उतारने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में पंडित मोहन कांडपाल, मुकेश बिष्ट, हरीश पंत, जगदीश अरोड़ा, विवेक शाह, हरीश शर्मा, अंजली यादव, शीला, राणा, कमला शर्मा, अमर जीत सिंह, देवेंद्र सिंह, अभय प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह और रजनी बिष्ट समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।