राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधायकों ने स्पर्श गंगा स्थापना दिवस के आयोजित किया शिविर
ऋषिकेश,17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से स्पर्श गंगा स्थापना दिवस के अवसर पर संयुक्त एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर गौरव वार्ष्णेय कार्यक्रम समन्वयक श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय उत्तराखंड ने स्वयंसेवियों से कहा कि स्पर्श गंगा उन तमाम जल धाराओं का नाम है जो कि जाकर गंगा जी में मिलने के पश्चात अपना अस्तित्व विलीन कर देती है, यदि हम उन सभी जल धाराओं को साफ- स्वच्छ - निर्मल बना दें तो हमारी गंगा जी में किसी भी प्रकार की कोई भी गंदगी देखने को नहीं मिलेगी ।
कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सन 2009 से स्पर्श गंगा दिवस की स्थापना हुई थी, तब से आज तक निरंतर इस दिवस को स्पष्ट गंगा के रूप में मानते चले आ रहे हैं। इसके अंतर्गत गंगा के तट हेतु समोसे उत्तराखंड में रहने वाले निवासी अपने समीपस्थ बहाने वाले नदी -नाले, गधेरे अन्य जल स्रोत सभी को सफल सच करने के लिए हमारी राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां निरंतर कार्यरत है। इसी के तहत ऋषिकेश में भी इस क्षेत्र की है तमाम इकाइयां इस दिवस पर संकल्प लेती है कि वह अपने अपशिष्ट को गंगा जी में या उसे नदी नालों में प्रभावित नहीं करेंगे वह अपने कूड़े का निदान स्वयं करेंगे ।
कार्यक्रम में हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के स्वयंसेवियों ने पोस्टर बनाकर जनजागरण रैली निकाली तथा सभी एनएसएस इकाइयां अपने अपने विद्यालय से रैलियों के माध्यम से त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर उपस्थित हुए जहां जन सभा आयोजित की गई। अंत में सभी को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर देहरादून स्थित डॉल्फिन इंस्टिट्यूट पीजी कॉलेज मंडुवाला के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज बैसला, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से श्रीमती निर्मला रावत, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज से धनंजय रांगड़,राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र से नरेंद्र सिंह रावत, विजय पाल सिंह, बाबा काली कमली संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गिरीश पाण्डेय, रेड क्रॉस सोसाइटी के ओमप्रकाश गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज से श्रीमती ममता गुप्ता, गंगा सभा के सुभाष बैरागी , जतन स्वरूप भटनागर वंदना, साहिल गॉड,जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश, श्री हरिश्चंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश, श्री सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश, बाबा काली कमली संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश तथा डॉल्फिन इंस्टीट्यूट पी जी कॉलेज मांडुवाला देहरादून में प्रतिभाग किया सहित सभी विद्यालयों के स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।