तंबाकू के अत्यधिक सेवन से हो सकता है कैंसर : डा. तरनजीत

तंबाकू के अत्यधिक सेवन से हो सकता है कैंसर : डा. तरनजीत
WhatsApp Channel Join Now
तंबाकू के अत्यधिक सेवन से हो सकता है कैंसर : डा. तरनजीत






-कैंसर जागरूकता विषय पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

ऋषिकेश,19 मार्च (हि.स.)। लोगों में तंबाकू, धूम्रपान, अन्य नशीली पदार्थों का सेवन और फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन कैंसर के प्रमुख कारण हैं। अपने जीवनशैली में परिवर्तन कर इस रोग पर नियंत्रण किया जा सकता है। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. तरनजीत सिंह ने कैंसर के कारण व बचाव नामक कार्यशाला में उक्त विचार व्यक्त किये।

पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ऋषिकेश एवं गंगा प्रेम हॉस्पिटल केयर फॉर कैंसर पेशेंट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कैंसर जागरूकता विषय पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया।

गंगा प्रेम हॉस्पिटल के डॉ. तरनजीत सिंह ने अपने वक्तव्य में विभिन्न प्रकार के कैंसर की जानकारी दी और बताया कि यदि किसी परिचित व्यक्ति में कैंसर के लक्षण दिखाई दें, तो बिना देरी किए डॉक्टर को दिखाना सुनिश्चित करें। जिससे कि कुछ टेस्ट करके कैंसर का पता लगाया जा सके। यदि कैंसर अपने शुरुआती चरण में होता है, तो उसका इलाज संभव है।

ओटावा कनाडा से आई पैलिएटिव चिकित्सा सलाहकार डॉ. कैमिल सहिंबे ने बताया कि कैंसर छूने से नहीं फैलता, बल्कि यह सिर्फ कोशिकाओं के अनियंत्रित विभाजन से होता है जिसके विभिन्न कारण हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कैंसर पीड़ितों के प्रति अपनी सद्भावनाएं और अच्छे व्यवहार से कैंसर पीड़ितों के कष्टों को कम किया जा सकता है। कार्यशाला का सफल संचालन डॉ. प्रीति खंडूड़ी ने किया। कार्यशाला में स्वयंसेवियों ने कैंसर पर कई प्रश्न पूछे, जिसका चिकित्सकों ने संतोषजनक उत्तर दिया।

श्रीदेव समुद्र उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करने पर अपने संदेश में कहा कि वर्तमान समय में कैंसर एक वैश्विक बीमारी है और तेजी से फैल रही है। दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को इस मुद्दे से निपटने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

कार्यक्रम में गंगा प्रेम हॉस्पिटल की होम केयर नर्स शबनम, सपना , प्रोजेक्ट मैनेजर वैभव, हरि, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक मंडोला, डॉ. प्रीति खंडूड़ी, डॉ. कुमुद पांडे व 150 स्वयंसेवी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story