रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान


हरिद्वार, 24 नवंबर (हि.स.)। भारत की महान वीरांगना एवं राष्ट्र सेविका समिति की आदर्श नारी और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में गणेश घाट मायापुर में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर विद्या भारती के प्रांत निरीक्षक विजयपाल सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके वीरता एवं साहस जैसे गुणों को

आत्मसात करते हुए मातृभूमि की रक्षा करने के लिए संकल्पित होना चाहिए। उन्हें अपने जीवन का आदर्श मानते हुए राष्ट्र हित में हमसे जो हो सके करना चाहिए। सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के उपप्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि हमारे देश में ऐसी कई महान और अनुकरणीय व्यक्तित्व हुए हैं जिनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक दिशा प्रदान कर सकते हैं।

प्रीति कौशिक और रेखा ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम मां गंगा के घाटों को स्वच्छ और सुंदर रखने में अपना अपना योगदान दें। राष्ट्र सेविका समिति हरिद्वार की बहनों द्वारा गणेश घाट पर स्वच्छता अभियान में एकत्रित कूड़ा कचरा उठाने वाले पर्यावरण मित्रों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर की बालिकाएं एवं समस्त शिक्षिकाएं सरस्वती विद्या मंदिर सैक्टर 2, बीएचईएल की बालिकाएं,उद्देश्वर पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्या बबीता जी एवं अन्य शिक्षिकाएं, श्वेता द्विवेदी, कुलदीप खंडेलवाल, सुशील, अर्जुन, प्रीति कौशिक, रेखा सैनी, पिंकी, रेखा, सुमन, रूबी, नेहा, राखी, सुशीला, योशिता,नेहा सैनी, उमा सिंघल,आदि उपस्थित रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story