लोहाघाट जेल से नेपाल का बंदी फरार, बलात्कार के आरोप में था कैद
चंपावत, 12 सितंबर (हि.स.)।लोहाघाट के न्यायिक बंदीगृह से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है। नेपाल का यह आरोपित बलात्कार के आरोप में न्यायिक हिरासत में था। गुरुवार की सुबह आरोपित अचानक बंदीगृह से फरार हो गया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस ने फरार आरोपित की जानकारी सार्वजनिक करते हुए किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी शेयर करने की अपील की है।
पुलिस के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को चंपावत कोतवाली अंतर्गत चल्थी चौकी क्षेत्र में शंकर लाल चौधरी (32) पुत्र विपत लाल चौधरी निवासी ग्राम धर्मपुर थाना सिसैया नगर पालिका बेटकोट महेंद्रनगर जिला कंचनपुर नेपाल के विरुद्ध एक महिला के साथ बलात्कार के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय के आदेश पर आरोपित इस वक्त न्यायिक हिरासत में लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह में था, लेकिन गुरुवार को चकमा देकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने हरे रंग की टी-शर्ट और काले रंग का निकर पहना था। पुलिस ने फरार आरोपित की किसी भी जानकारी को पुलिस से साझा करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।