होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों का हुआ रेंडमाइजेशन

होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों का हुआ रेंडमाइजेशन
WhatsApp Channel Join Now
होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों का हुआ रेंडमाइजेशन


गोपेश्वर, 06 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत होम वोटिंग को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना की उपस्थिति में शनिवार को पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटन किए गए।

जिले की तीनों विधानसभा में 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 345 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए अपना आवेदन किया है। इसमें बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 111, थराली विधानसभा में 116 और कर्णप्रयाग विधानसभा में 118 मतदाता शामिल हैं। होम वोटिंग के लिए बदरीनाथ विधानसभा में 19, थराली विधानसभा के लिए 14 और कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 22 सहित कुल 55 पोलिंग पार्टियां घर-घर भेजी जाएंगी। जबकि सात पार्टियां रिजर्व में रहेंगी। जिले में आठ अप्रैल को होम वोटिंग होगी। किसी कारण से जो लोग छूट जाएंगे, उनको 10 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री वितरण और प्राप्ति के लिए काउंटर लगाने, वाहनों की व्यवस्था और समय पर सभी पोलिंग पार्टियों को होम वोटिंग के लिए रवाना करने के निर्देश दिए।

रेंडमाइजेशन के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, एआरओ आरके पांडेय, एआरओ एसके पांडेय, एआरओ अबरार अहमद, सीईओ कुलदीप गैरोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story