लोकसभा चुनाव : राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की देखरेख में ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का रैंडमाइजेशन
देहरादून, 22 मार्च (हि.स.)। टिहरी गढ़वाल लाेकसभा की रिटर्निंग अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनआईसी सभागार में लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया। प्रथम रैंडमाइजेशन में 5791 बीयू, 4109 सीयू और 3276 वीपीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान भाजपा से अरविंद जैन, कांग्रेस से डॉ. जसविंदर सिंह व शहजाद अंसारी, सीपीआई (एम) से अनंत आकाश, आप से चौ. रविंद्र कुमार, बसपा से दिग्विजय सिंह सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।