कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल के भजनों से राममय हुआ वातावरण

कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल के भजनों से राममय हुआ वातावरण
WhatsApp Channel Join Now


कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल के भजनों से राममय हुआ वातावरण


कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल के भजनों से राममय हुआ वातावरण


कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल के भजनों से राममय हुआ वातावरण


देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। राजधानी देहरादून में बुधवार शाम को आयोजित राम राग एक संध्या राम के नाम कार्यक्रम में पद्म श्री कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल के भजनों से राममय वातावरण हो गया। प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित लोग पूरी तन्मयता से श्री राम की भक्ति में सराबोर नजर आये।

बुधवार शाम देहरादून स्थित रेसकोर्स बन्नू स्कूल में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित राम राग एक संध्या राम के नाम भजन कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए पद्म श्री कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल को सम्मानित करते हुए कहा कि वे अपने भजनों के माध्यम से दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उनके भजन भाव विभोर करने के साथ दिल को छू जाने का कार्य करते हैं। दोनों गायकों के भजनों से पूरा वातावरण राममय हो गया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे आदर्श हैं जिनकी सभी लीलाएं मानव जीवन में अनुकरणीय हैं। सच्चिदानंद स्वरूप होते हुए भी मानव जीवन में हमारे और आपके लिए वे अवतरित हुए, क्योंकि उन्हें समाज को अच्छे मनुष्य बनो और अच्छे मनुष्य बनाओ का संदेश देना था। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होने जा रहे हैं और यह ऐसा अवसर है जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया।

इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक खजान दास, सचिव संस्कृति हरिचन्द्र सेमवाल, महानिदेशक सूचना एवं विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story