राम वन गमन लीला का हुआ मंचन
नैनीताल, 07 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के मल्लीताल में श्रीराम सेवक सभा की ओर से आयोजित राम लीला महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर राम वन गमन की लीला का मंचन हुआ। इस दौरान आयाम मंच नैनीताल के कलाकार भीम सिंह कार्की और विमल चौधरी ने निषाद मिलन की लीला का मंचन कर अपने लगातार 29 वर्षों से निभायी जा रही इस भूमिका को अपने अनुभव से मंच पर और भी जीवंत बना दिया। संस्था की ओर से बताया गया कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने भी पूरे समय बैठकर रामलीला का आनंद उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।