लक्ष्मण-परशुराम संवाद से दर्शक हुए रोमांचित
गोपेश्वर, 17 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त रामलीला मंच की ओर से गोपेश्वर में धनुष भंग और लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया गया। लीला का शुभारंभ ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी और व्यवसायी पपेंद्र सिंह ने किया।
गुरुवार की रात लीला राजा जनक दरबार में सीता स्वयंवर की तैयारियों के साथ हुई। स्वयंवर में तमाम राजाओं ने शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने की लीला में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। स्वयंवर में पहुंचे लंकापति रावण-बाणासुर के संवाद और शिव धनुष खंडित होने के बाद श्रीहरि नारायण के छठवें अवतार भगवान परशुराम और लक्ष्मण के संवाद के लीला मंचन ने दर्शकों रोमांचित कर दिया। मंच पर लीला का अभियन कर रहे पात्रों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।इस मौके पर रामलीला के संरक्षक चंद्रप्रकाश भट्ट, अनूप खंडूरी, सतीश पुरोहित, लक्ष्मी प्रसाद सती, देवेंद्र गौड़, पीयूष विश्नोई, कैलाश तिवारी, नितिन अरोड़ा, प्रकाश नेगी, कमल राणा, जगमोहन सिंह, विपिन कंडारी, आयुष हटवाल और अमित मिश्रा आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।