दलित पर जुर्माना लगाए जाने के विरोध में निकाली रैली

WhatsApp Channel Join Now
दलित पर जुर्माना लगाए जाने के विरोध में निकाली रैली


गोपेश्वर, 22 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के सुभांई गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान ढोल न बजाने पर दलित पर जुर्माना लगाया गया था, जिसके बाद सवर्ण जाति और अनुसूचित जाति के ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गया है। अनुसूचित जाति के लोगों ने सवर्ण जाति के लोगों की ओर से जुर्माना लिये जाने के विरोध में सोमवार की शाम को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जनाक्रोश रैली निकाली। रैली के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।

जोशीमठ विकासखंड के सुभांई गांव में एक धार्मिक आयोजन में ढोल नहीं बजाने पर जुर्माना लगाने से अनुसूचित और सवर्ण जाति के ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गया था। अनूसूचित जाति के ग्रामीणों ने सवर्णों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि सवर्णों ने अनुसूचित जाति के लोगों का बहिष्कार करने और हकहकूकों से वंचित रखने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि मई माह में सुभांई गांव में बैशाखी मेला था। जिसमें उनकी जाति के ढोल वादक पुष्कर लाल को ढोल बजाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब हाेने के कारण वह ढोल नहीं बजा पाए। इससे सवर्णों ने पंचायत बुलाकर पुष्कर लाल पर पांच हजार का जुर्माना लगा दिया। विवाद बढ़ने के बाद अनुसूचित जाति के लोगों की ओर से दी गई तहरीर पर जोशीमठ थाने में एससी, एसटी एक्ट में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बावजूद अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों और लोगों की ओर से गोपेश्वर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन से गोपीनाथ मंदिर तक विशाल आक्रोश रैली निकालते हुए शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र आरोपितों की गिरफ़्तारी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

सुभाई गांव के अनुसूचित जाति के पीड़ित परिवारों ने सुभाई गांव में हुई घटना पर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक चमोली को दिए ज्ञापन में अनुसूचित जाति के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह बीत जाने को हैं लेकिन अभी तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए आराेपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story