सांसद ने नवरात्र पर 501 कन्याओं का पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि
देहरादून, 4 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में नवरात्र पर शास्त्री नगर सामूहिक मिलन केंद्र में सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने 501 कन्याओं का विधिवत चरण धुलकर पुष्प वर्षा एवं मंत्रोच्चारण के बीच पूजन किया। पूजन में आरती के माध्यम से मां दुर्गा के नौ रूपों को याद करते हुए मां दुर्गा से प्रार्थना की कि समाज में सुख शांति और समृद्धि का वास हो। सांसद नरेश बंसल ने महानगर अध्यक्ष समेत उपस्थित लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी।
संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने भी सभी परिवारजनों को नवरात्र पर शुभकामनाएं दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज में एकजुट होकर कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज की प्रत्येक वर्ग के साथ मिलकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, आशीष शर्मा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।