राज्यसभा के लिए निर्वाचित महेंद्र भट्ट ने राज्यपाल से की भेंट
देहरादून, 20 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से मंगलवार की सायं राजभवन में प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सांसद महेंद्र भट्ट ने शिष्टाचार भेंट की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के खाली हो रहे सीट से उम्मीदवार बनाया। महेंद्र भट्ट के राज्यसभा सदस्य बनने से राज्य के विकास को और रफ्तार मिलेगी। भट्ट का कहना है कि सशक्त एवं समृद्ध उत्तराखंड के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।