सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजेश बने
-नई टिहरी का शाखा अध्यक्ष सुनील कुमार डब्बू को बनाया गया
नई टिहरी, 03 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी मजदूर संघ की बैठक में लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की सरकार से की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि जल्दी नगर निकाय से लेकर अन्य विभागों में ठेका प्रथा समाप्त नहीं की, तो प्रदेशभर में बेमियादी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
पालिका सभागार में संघ के प्रदेश सचिव राकेश लवली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील राजौर ने कहा कि कर्मियों की मांगों के निराकरण को लेकर निरंतर संघर्ष किया जा रहा है। उन्होंने ललित मोहन रयाल समिति की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की।
प्रदेश महामंत्री विशाल बिराला ने कहा कि संघ लंबे समय से विभिन्न विभागों में ठेका प्रथा समाप्त करने, सफाई कर्मियों के पदों को बढ़ाने, बाल्मिकी समाज के लोगों को मालिकाना हक देने सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार से लगातार संवाद किया जा रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिस कारण कर्मियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने जीरो वेस्ट में अल्प मानदेय में काम कर रहे कर्मियों के मानदेय वृद्धि करने की मांग की। बैठक में राजेंद्र कठेरिया को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश राजन को जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार डब्बू को नई टिहरी शाखाध्यक्ष, दीपक पंवार को कुमाऊं मंडल का अध्यक्ष और अर्जुन को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने संगठन की मजबूती और वाल्मीकि समाज के कल्याण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर सुधीर कुमार टॉक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश पाल, प्रिंस लौहाट, लक्ष्मीचंद, राजेंद्र प्रसाद, चमन लाल, राकेश कुमार, राहुल कुमार, विशाल कुमार, दीपक, सतीश आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।