राजभवन में खेली गई फुलों की होली

राजभवन में खेली गई फुलों की होली
WhatsApp Channel Join Now
राजभवन में खेली गई फुलों की होली


देहरादून, 22 मार्च (हि.स.)। राज भवन में शुक्रवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलाकारों ने फूलों की होली के साथ-साथ लट्ठ मार होली के माध्यम से भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को आनंदित किया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी लोगों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान वृंदावन से आए टीम अवध के कलाकारों की ओर से फूलों की होली खेली गई। इस होली मिलन में कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी।

राज्यपाल ने कहा कि टीम अवध के कलाकारों की ओर से अपने ही अंदाज में एक अलग ही प्रस्तुति दी है। यहां की होली विश्व भर के लोगों को आकर्षित करती है,जिसमें अलग ही उमंग और उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने वृंदावन से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए उनका धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story