राजभवन में मनाया गया करवा चौथ का त्योहार
देहरादून, 20 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने रविवार को राजभव में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन की महिलाओं के साथ सामूहिक रूप से करवा चौथ का त्योहार मनाया। इस मौके पर उन्होंने सभी को करवा चौथ पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व महिलाओं की एकजुटता, प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम के शुरुआत में पारंपरिक पूजा-अर्चना भी हुई।
इस अवसर पर गुरमीत कौर ने सभी उपस्थित महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह परंपरा हमें परिवार और रिश्तों की अहमियत को याद दिलाती है। यह पर्व परिवार के रिश्तों को मजबूत बनाने वाला होता है, विशेष रूप से यह पति-पत्नी दोनों के लिए खास महत्व रखता है।
उन्होंने महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए राज्य में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अधिकारी महिलाएं न केवल अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं बल्कि पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उनके प्रयासों से राज्य में विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि त्योहारों को एक साथ मनाने से हमें एक-दूसरे के सुख-दुख में भागीदारी का मौका मिलता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।