राजभवन में आंगतुक जल्द ही तितलियों के रंग-बिरंगे संसार का कर सकेंगे दीदार

राजभवन में आंगतुक जल्द ही तितलियों के रंग-बिरंगे संसार का कर सकेंगे दीदार
WhatsApp Channel Join Now
राजभवन में आंगतुक जल्द ही तितलियों के रंग-बिरंगे संसार का कर सकेंगे दीदार


राजभवन में आंगतुक जल्द ही तितलियों के रंग-बिरंगे संसार का कर सकेंगे दीदार


-राजभवन में बहुत जल्द ‘बटरफ्लाई गार्डन’ तैयार किया जाएगा

देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा अलग जैव विविधता के साथ ही तितलियों का मोहक संसार बसता है। राजभवन में बहुत जल्द ‘बटरफ्लाई गार्डन’ तैयार किया जाएगा। जिससे राजभवन में आने वाले आगंतुक तितलियों के रंग-बिरंगे संसार का दीदार कर सकेंगे।

शनिवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रमुख वन संरक्षक(वन्यजीव) समीर सिन्हा से इस संबंध में व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा की देशभर में पाई जाने वाली तितलियों की प्रजातियों में उत्तराखंड में यह प्रजातियां बहुतायत में पायी है। राजभवन परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे हैं जो तितलियों और पक्षियों के लिए मुफीद है।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन परिसर में नक्षत्र वाटिका, बोनसाई गार्डन और राजप्रज्ञेश्वर शिव मंदिर सहित विविध प्रजाति के पेड़-पौधे और तरह-तरह के पुष्पों की वाटिकाएं हैं जो यहां आने वाले आगंतुकों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

उन्होंने कहा कि परिसर को और भी सौंदर्य युक्त करने के लिए इसमें ‘बटरफ्लाई गार्डन’ को भी शामिल किया जा रहा है, जो यहां आने वाले लाेगों को आकर्षित करेगा।

समीर सिन्हा ने कहा कि इसके लिए जल्द ही इस पर कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story