लोकसभा चुनाव : पौड़ी-पिथौरागढ़-नैनीताल में बारिश डालेगी खलल, निर्वाचन आयोग ने कर ली तैयारी

लोकसभा चुनाव : पौड़ी-पिथौरागढ़-नैनीताल में बारिश डालेगी खलल, निर्वाचन आयोग ने कर ली तैयारी
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : पौड़ी-पिथौरागढ़-नैनीताल में बारिश डालेगी खलल, निर्वाचन आयोग ने कर ली तैयारी


लोकसभा चुनाव : पौड़ी-पिथौरागढ़-नैनीताल में बारिश डालेगी खलल, निर्वाचन आयोग ने कर ली तैयारी


-उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगा मतदान, चुनाव आयोग अलर्ट, हर गतिविधियों पर नजर

-15 हजार से अधिक ईवीएम से 83 लाख 37914 मतदाता लोकतंत्र में देंगे आहुति

देहरादून, 17 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पांच सीटों के लिए प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान को लेकर चुनाव आयोग अलर्ट मोड पर है और हर गतिविधियों पर नजर है। उत्तराखंड में 15 हजार से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल होगा। राज्य के 83 लाख 37914 मतदाता लोकतंत्र में आहुति देंगे और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

65 कंपनी पीएसी समेत 24 हजार होमगार्ड 7029 बूथों को करेंगे कवर

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदेंडे ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल में हल्की बारिश होगी, जिसको लेकर तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा की दृष्टि से 65 कंपनी पीएसी, 15 हजार होमगार्ड जवान समेत नौ हजार होमगार्ड उत्तर प्रदेश के तैनात रहेंगे, जो 7029 बूथों को कवर करेंगे।

एग्जिट पोल का प्रसारण प्रतिबंधित, विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए लेनी होगी अनुमति

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बताया कि 17 अप्रैल शाम पांच बजे के बाद से 19 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक समाचार पत्रों में राजनैतिक दल, उम्मीदवार, कोई अन्य संगठन या व्यक्ति को कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व राज्य अथवा जिला स्तरीय एमसीएमसी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रथम चरण के मतदान प्रारंभ होने से अंतिम चरण के मतदान समाप्त होने तक एक्जिट पोल के नतीजों का प्रकाशन या प्रसारण करना प्रतिबंधित रहेगा। ओपिनियन पोल करना और उसका प्रकाशन-प्रसारण प्रतिबंधित है।

अब तक 703 पोलिंग पार्टियां रवाना, 18 अप्रैल को 11008 पार्टियां करेंगी प्रस्थान

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान से दो दिन पहले प्रस्थान करने वाली 703 पोलिंग पार्टियाें को बुधवार को रवाना किया गया। पौड़ी गढ़वाल से 181, अल्मोड़ा से 136 और देहरादून से 122 कुल मिलाकर 703 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। वहीं मतदान से तीन दिन पहले 12 पोलिंग पार्टियों ने मंगलवार को ही प्रस्थान किया था, उत्तरकाशी से 11 और एक पिथौरागढ़ से। 18 अप्रैल को 11 हजार 08 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथ के लिए प्रस्थान करेंगी। सभी पोलिंग पार्टियां अपने प्रस्थान की सूचना पीडीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध करा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story