(अपडेट) उत्तराखंड में तपिश के बीच बारिश दिलाएगी राहत, झोंकेदार हवाओं को लेकर येलो अलर्ट

(अपडेट) उत्तराखंड में तपिश के बीच बारिश दिलाएगी राहत, झोंकेदार हवाओं को लेकर येलो अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) उत्तराखंड में तपिश के बीच बारिश दिलाएगी राहत, झोंकेदार हवाओं को लेकर येलो अलर्ट


देहरादून, 05 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में तपिश के बीच बारिश राहत बनकर बरस सकती है। मौसम विभाग का कहना है आज और कल प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मई का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में तपिश भी बढ़ने लगी है, जिससे मैदानी इलाकों में लोग गर्मी का सामना करने लगे हैं। इसके अलावा वनाग्नि की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में अगर बारिश होती है तो कुछ हद तक वनाग्नि की घटनाओं पर लगाम लग सकती है।

उत्तराखंड मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली भी चमक सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में दिन के समय कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो जारी किया है।

देहरादून में मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो आज आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story