प्रदेश में भारी बारिश का कहर: नदियां उफान पर, 31 मार्ग बंद, प्रशासन सतर्क

देहरादून, 5 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अलकनंदा, गंगा, गोमती, सरयू सहित कई नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते नदी तटों पर सतर्कता बरती जा रही है। नदी किनारे बसे आवासीय भवनों को चेतावनी जारी की गई है। मैदानी जिलों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए नदी घाटों पर विशेष सावधानी बरती जा रही है।
राज्य आपदा प्राधिकरण के सचिव विनोद सुमन ने पर्वतीय जिलों में सभी जिलाधिकारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। नदी घाटों पर एसडीआरएफ के साथ ही पुलिस की चौकसी है। ऋषिकेश, हरिद्वार, देवप्रयाग समेत अन्य क्षेत्रों में पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सचेत रहने के लिए कह रही है।
वहीं, लोक निर्माण विभाग ने बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में आज कुल 72 मार्ग अवरूद्ध हुए और 34 मार्ग कल अवरूद्ध थे। कुल 106 अवरूद्ध मार्गाे में से आज अपराह्न 5.00 बजे तक 75 मार्ग आवाजाही के खोल दिए गए हैं। शेष 31 मार्ग अवरूद्ध है, जिसमें से 01 राष्ट्रीय राजमार्ग, 03 राज्य मार्ग, 05 मुख्य जिला मार्ग व 22 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के मार्गों को यातायात सुचारू रखने के लिए 514 मशीनें विभिन्न महत्वपूर्ण व मार्ग बन्द होने के सम्भावित स्थानों पर तैनात किये गये हैं। अधिशासी अभियन्ताओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश मुख्यालय से जारी किये गये हैं तथा ऑनलाईन माध्यम से भी लगातार समीक्षा की जा रही है।
------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल